नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमरपुर मकोड़ा में पूर्व निर्धारित तारीख पर विकास खंड के अधिकारियों/कर्मचारियों ने पहुंचकर सरकारी राशन की दुकान का चुनाव कराया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमरपुर नगला मकोड़ा में बीते दिनों निर्धारित की गई कोटेदारी के चुनाव की नियत तिथि पर पहुंचे विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी एडियो आईएसबी सुखदेश सिंह तथा एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह निश्चित तारीख पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने पहुंचकर कोटेदारी का चुनाव संपन्न कराया। जिसमें कोटे के चुनाव की दावेदारी के लिए सुमन देवी पत्नी सुभाष चंद्र तथा मालती देवी पत्नी कुलदीप कुमार, सीमा देवी पत्नी देवेंद्र सिंह ने अपनी-अपनी दावेदारी की। जिस पर ग्राम पंचायत के पंचायत घर पर सभी अधिकारियों ने ग्राम अमरपुर तथा ग्राम नगला मकोड़ा के सभी ग्रामवासियों को बुलाया और हाथ उठाकर चुनाव को करवाया। जिसमें हाथ उठाकर चुनाव करवाने वालों की संख्या में सीमा देवी पत्नी देवेंद्र कुमार को नौ लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ। वहीं मालती देवी पत्नी कुलदीप कुमार को 10 लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ। वहीं ग्राम अमरपुर निवासी सुमन देवी पत्नी सुभाष चंद्र को 132 लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ। जिस पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने सुमन देवी पत्नी सुभाष चंद्र को विजयी घोषित कर दिया और उनके अभिलेखों में लिखा पढ़ी दर्ज कर ग्राम पंचायत अधिकारी कुलदीप कुमार ने अपनी विधिक प्रक्रिया पूरी कर चुनाव के परिणाम को घोषित कर सुमन देवी पत्नी सुभाष चंद्र को विजयी घोषित कर दिया। इस मौके पर एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडियो आईएसबी सुखदेव सिंह, बीएमएम ममता देवी, ग्राम पंचायत अधिकारी कुलदीप राजपूत, ग्राम प्रधान रामनिवास राजपूत तथा ग्रामीणों की भीड़ मौके पर मौजूद रही।