पटना में BPSC के पेपर लीक पर बवाल, DM ने अभ्यर्थी को जड़ा थप्पड़

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को BPCS पेपर लीक को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा काटा और विरोध प्रदर्शन किया. हंगामा और विरोध प्रदर्शन के बाद पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह बापू सभागार में कैंडिडेट्स को समझाने पहुंचे थे. डीएम को देख अभ्यर्थी डीएम के ऊपर भी आरोप लगाने लगे, जिसके बाद वो भड़क गए और एक कैंडिडेट को थप्पड़ जड़ दिया. डीएम के थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.छात्रों के बवाल पर डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि आज BPSC की परीक्षा थी. कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर करीब 12,000 बच्चों का सेंटर था. एक परीक्षा कक्ष में 273 बच्चों का सीटिंग प्लान था. उसके अनुसार एक परीक्षा कक्ष के लिए करीब 288 का 12 -12 के सेट में एनवेलप था. एक परीक्षा कक्षा में जो परीक्षा का प्रश्न पत्र बॉक्स में आया था, वह 192 था. इसलिए एक हॉल में खोलने के बाद दूसरे हॉल से भी लेना पड़ा. इस प्रकार से जब एक हॉल से दूसरे हॉल से परीक्षा प्रश्न पत्र ले जाया जा रहा था, उस पर बच्चों ने आपत्ति जताई.डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इस पर सेंटर सुपरिटेंडेंट ने बच्चों को समझाने का प्रयास किया है. इसलिए 10 से 15 मिनट की देरी हुई. सेंटर सुपरिटेंडेंट ने समझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि अगर अतिरिक्त समय लगता है तो अतिरिक्त वक्त दिया जाएगा, लेकिन करीब 100 से 150 बच्चे हंगामा करते हुए बाहर चले आए और परीक्षा का बहिष्कार किया, बाकी बच्चों ने परीक्षा दी है.पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बापू परीक्षा केंद्र पर लगभग 12000 बच्चों की परीक्षा पड़ी थी. एक परीक्षा हॉल में 273 बच्चों की बैठने का प्रबंध था. ऐसे में एक परीक्षा हॉल में प्रश्न पत्र की पेटी में 288 प्रश्न पहुंचने चाहिए थे, लेकिन जो प्रश्न पत्र पहुंचा उसमें 192 प्रश्न पत्र ही थे. ऐसे में दूसरे परीक्षा हॉल से प्रश्न पत्र लेना पड़ा. अभ्यर्थियों की नाराजगी सील बंद लिफाफे में प्रश्न पत्र नहीं आने को लेकर थी.डीएम ने आगे कहा कि लगभग डेढ़ सौ परीक्षार्थी नहीं माने और ओएमआर शीट प्रश्न पत्र लेकर परीक्षा हॉल से बाहर निकल गए और हंगामा करने लगे, बाकी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया है, सिर्फ लगभग डेढ़ सौ छात्रों ने ही हंगामा किया है. जबकि कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. प्रश्न पत्र की पेटी क्लासरूम में ही खोली गई है. यह जरूर हुआ कि प्रश्न कम होने पर दूसरी पेटी जो क्लास रूम में खुली उसके बाकी प्रश्न को दूसरे क्लास रूम में भी बांटा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *