कॉलेज के टॉयलेट में कप धोया, फिर उसी में मंत्री-कलेक्टर और IG को पिला दी चाय

राजस्थान की भजनलाल सरकार को एक साल पूरा हो गया है, इस मौके पर पूरे राज्य में कई जगहों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कराए गए थे. इन्हीं कार्यक्रमों में एक कार्यक्रम पाली जिले की एक कॉलेज में भी आयोजित किया. कॉलेज के कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री, कलेक्टर और आईजी समेत कई बड़े अधिकारी शामिल हुए. इसी कार्यक्रम का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि चाय परोसने के लिए कपों को कॉलेज की टॉयलेट में नीचे फर्श पर रखकर धोया जा रहा है. वहीं जिम्मेदार इस मामले में कोई भी बयान देने से बच रहे हैं. पाली जिले के बांगड़ कॉलेज में एक जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा समेत जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, आईजी प्रदीप मोहन शर्मा, एसपी चूनाराम जाट समेत कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम को भजनलाल सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए रखा गया था. इसी में टॉयलेट के अंदर चाय कप धोने का वीडियो वायरल हो रहा है. कपों को सिंक के पास नीचे जमीन पर रखकर धोया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *