वरिष्ठ पत्रकार विनय सिंह को पत्रकारों ने दी सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रिंट एवम् इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एक दैनिक अखबार के जिला प्रतितिनिधि विनय सिंह का गत रविवार को देहान्त हो गया था। उनकी शोक श्रद्धांजलि सभा बागरूस्तम स्थित ताहिर खा बज्जू के आवास पर सर्वेंद्र कुमार अवस्थी इंदू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। वरिष्ठ पत्रकार इंदू अवस्थी ने कहा कि विनय सिंह ने अपने जीवन में पत्रकारों के लिए काफी संघर्ष किया। वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र भदौरिया ने कहा कि विनय सिंह एक दशक पूर्व राष्ट्रीय संगठन बनाया था और सभी पत्रकारों को साथ लेकर संघर्ष किया था। पत्रकारों को भी इसी प्रकार एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। संजय शर्मा ने कहा कि विनय के सानिध्य में पत्रकारिता की। सभी पत्रकार मिलकर एक दूसरे का सहयोग करते हुए काम करे, यही विनय कुशवाहा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वरिष्ठ पत्रकार विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी पत्रकार एकजुट होकर एक दूसरे पत्रकार की मदद करे। पत्रकारों के संगठन को आगे बढ़ाए। कहीं अगर पत्रकारों के सम्मान की बात आये तो सभी एकजुट दिखायी दे। सुरेश गुप्ता ने कहा कि विनय सिंह एक वट वृक्ष थे, वह सबको साथ लेकर चलते रहे। मोहन लाल गौड़ ने मैंने विनय सिंह के साथ 21 साल तक काम किया। उनके जाने से पूर्णरूप से मैं अनाथ हो गया हूं। महेश चंद्रवर्मा ने कहा कि पत्रकारों की एकता के लिए काफी संघर्ष विनय ने किया। डा0 रामकिशन राजपूत ने कहा कि विनय के परिवार से मेरा संबंध था। उनके पिता दयाराम कुशवाहा आरपी डिग्री कालेज में मेरे साथी शिक्षक थे। पत्रकार आर्थिक रूप से काफी कमजोर होते हैं। विनय ने संगठन के माध्यम से पत्रकारों को काफी आगे बढ़ाया। इस अवसर पर विपिन बिहारी सक्सेना, अनिल प्रजापति, दिलीप कश्यप, इरशाद अली, ओमप्रकाश शुक्ला, ताहिर खा बज्ज, जितेंद्र, देवेंद्र श्रीवास्तव, हाजी अहमद अंसारी, शकील मंसूरी, हाजी महमूद मास्टर, रहीस अहमद, अनिल शर्मा, ज्ञान चंद्र, अली अहमद मंसूरी आदि ने श्रद्धांजलि दी और अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *