फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। डॉ0 राम मनोहर लोहिया के पुरुष चिकित्सालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ की बैठक सम्पन्न हुई। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अभिषेक बाजपेई की व संचालन नरेन्द्र मिश्र ने किया।
बैठक में चर्चा हुई कि 9 दिसम्बर को डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन सिस्टम मैनेजर आयुष्मान भारत रविप्रताप सिंह को मुख्य चिकित्साधिकारी क्षेत्र भ्रमण पर ले जा रहे थे। भोलेपुर स्थित पुल के समीप रविप्रताप सिंह ने 2 माह का लंबित मानदेय मांगा। जिस पर सीएम ने रविप्रताप सिंह के साथ गाली-गलौज व अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जिसका विरोध करने पर सीएमओ ने कार से धक्का देकर नीचे उतरवा दिया और रविप्रताप के साथ हाथापाई की। मौके पर अन्य साथियों ने बीच बचाव कर दिया। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने सीएमओ की इस भाषाशैली व व्यवहार की निंदा की। संगठन ने चेतावनी दी कि रविप्रताप के विरुद्ध कार्यवाही की गई तो संघ इसका विरोध किया। जिसका उत्तरदायित्व सीएमओ का होगा। इस मौके पर पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।