फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला स्तरीय बॉक्सिंग जूनियर बालक वर्ग एवं एथलेटिक्स बालक/बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्पोट्र्स स्टेडियम फतेहगढ़ सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ नगर क्षेत्राधिकारी ऐश्वर्या उपाध्याय, जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह ने एथलेटिक्स में हरी झण्डी दिखाकर एवं बाक्सिंग में बाउट कराकर किया। प्रतियोगिता में अम्पायर/निर्णायक की भूमिका में संजीव कटियार, कुलदीप यादव, अरून कुमार, करन कुशवाहा, सचिन सिंह, निशा परिहार, अभिषेक दुबे, जितेन्द्र कुमार, आस्था अवस्थी, संजीव द्विवेदी, योगेश शुक्ला, सत्यम मिश्रा, अं0का0मा0 हॉकी प्रशिक्षक अथक पटेल, अं0का0मा0 बाक्सिंग प्रशिक्षक के साथ स्टेडियम के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। जूनियर बालक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर में सौरभ प्रथम, दिव्यांशु द्वितीय, आदित्य तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर में सौरभ यादव प्रथम, वरदान दीक्षित द्वितीय, सचिन तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर में दीपक सिंह प्रथम, आकाश द्वितीय, विशाल यादव तृतीय रहे। 800 मीटर में शांतनु प्रथम, अनिकेत द्वितीय, अभय कुमार मिश्रा तृतीय रहे। 1500 मीटर में शांतनु प्रथम, आशीष पाल द्वितीय, अतुल कुमार तृतीय स्थान पर रहे। लॉग जम्प में सौरभ प्रथम, नवनीत द्वितीय, आदित्य तृतीय स्थान पर रहे। जैवलीन थ्रो में तपन प्रथम, ऋषभ द्वितीय, सूरज तृतीय स्थान पर रहे। डिसकस थ्रो में आतोष प्रताप सिंह प्रथम, पारस द्वितीय, आयूष तृतीय रहे। जूनियर बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर में शिवांकी प्रथम, कीर्ति द्वितीय, आकांक्षा तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर में शिवांकी प्रथम, सरस्वती द्वितीय, उजेफा तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर में वीना यादव प्रथम, रागिनी द्वितीय, रितु तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर में नैन्सी प्रथम, आरजू द्वितीय, रितु तृतीय स्थान पर रही। 1500 मीटर में आरजू प्रथम, लवी राठौर द्वितीय, रागिनी तृतीय स्थान पर रही। लॉग जम्प में अराध्या प्रथम, राजूल यादव द्वितीय, अनामिका गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। जैवलीन थ्रो में वंदना प्रथम, सुहानी राठौर द्वितीय, निशा तृतीय रही। डिसकस थ्रो में संजना प्रथम, सुहानी राठौर द्वितीय सृष्टि तृतीय स्थान पर रही। जिला क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि 14 दिसम्बर को एथलेटिक्स के हैमर थ्रो, शॉटपट एवं मिक्स रिले की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। साथ ही दोपहर 12 बजे से क्रिकेट, बाक्सिंग एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं में विजेता/उपविजेता खिलाडिय़ों एवं निर्णायकों का पुरस्कार मुख्य अतिथि के द्वारा वितरित किये जायेंगे।