सीमा विवाद में घंटों उलझी रही तीन थानों की पुलिस, अज्ञात में मुकदमा दर्ज
कम्पिल, समृद्धि न्यूज। बाइक सवार बदमाशों ने युवक का पीछा कर तमंचे के बल पर मारपीट कर नगदी व बाइक लूट ली। सूचना पर पहुंची तीन थानों की पुलिस सीमा विवाद में चार घंटे उलझी रही। सुनवाई न होने पर पीडि़त युवक सडक़ पर बैठ गया। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार जनपद एटा के थाना अलीगंज के गांव गढिय़ा जगन्नाथ निवासी हितेंद्र सिंह की जनपद एटा की अलीगंज तहसील में किराने की दुकान है। गुरुवार देर शाम वह दुकान बंद कर घर वापस जा रहे थे। कंपिल अलीगंज मार्ग पर बाइक सवार तीन बदमाश हितेंद्र का पीछा करने लगे। क्षेत्र के गाँव करनपुर के पास ब्रेकर पर हितेंद्र की बाइक धीमी होते ही बदमाशों ने हितेंद्र की बाइक मे लात मार कर गिरा दिया और तमंचे के बल पर मारपीट कर हितेंद्र को घायल कर दिया। तीनों बदमाश युवक से दुकानदारी के 27 हजार रूपये, जरूरी कागजात, दुकान की चाबी व बाइक लूटकर अलीगंज की तरफ भाग गये। ग्रामीणों के फोन से हितेंद्र ने मामले की सूचना स्वजनों को दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। स्वजनों ने मामले की सूचना 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुँचे अलीगंज सीओ सुधांशु शेखर, एसओ रामपुर पुलिस, कंपिल एसओ विश्वनाथ आर्या, सीओ जयसिंह परिहार ने जांच पड़ताल की। तीनो थानों की पुलिस सीमा विवाद मे उलझी रही। सुनवाई न होने पर हितेंद्र सडक़ पर ही बैठ गया। मामला कंपिल थाने का निकला। हितेंद्र ने रात में ही पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने जांच की बात कहकर हितेंद्र को घर भेज दिया।
शुक्रवार परिजनों के साथ थाने पहुँचे हितेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर एसओ विश्वनाथ आर्या को जांच सौंप दी है। शुक्रवार सुबह अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय सिंह, सीओ जय सिंह परिहार, एसओ विश्वनाथ आर्या, अलीगंज सीओ सुधांशु शेखर, रामपुर थाने के एसओ रुपेश वर्मा सहित तीन थानों की पुलिस ने शुक्रवार दोपहर घटनास्थल का निरिक्षण किया। पीडि़त हितेंद्र से घटना की जानकारी ली। एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी व सर्विलांस प्रभारी विशेष कुमार ने खेतों में साक्ष्य जुटाये। मगर सफलता नहीं मिली। पुलिस ने तहरीर देने आये एक ग्रामीण के साथ घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जनपद की सीमा पर रोड पर अन्य जगह भी फुटेज खंगाले। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसओ विश्व नाथ आर्या ने बताया मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। खुलासे के लिए टीम बना दी गयी है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जायेगा।