एसटीएफ ने डाक्टर अगवा कांड के सरगना समेत 4 आरोपियों को दबोचा

8 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर की रात तक डॉक्टर को अयोध्या ,गोंडा कार में घुमाते रहे आरोपी

राजधानी लखनऊ में होम्योपैथिक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार को अगवा कर सात लाख रुपये वसूलने वाले चार अपहरणकर्ताओं को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। कर्ज से परेशान होकर आरोपियों ने रुपये की आवश्यकता पूरी करने के लिए डॉ.सुरेंद्र को अपहरण किया था। घटना में शामिल एक आरोपी डॉ.सुरेंद्र का पूर्व किराएदार है। एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि डॉक्टर के अपहरण के मामले में पुलिस और एसटीएफ की टीम काम कर रही थी। सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से बीती रात एसटीएफ की टीम ने बीबीडी गोयल हाईट अपार्टमेंट के पाच चार अपहरणकर्ताओं गोंडा छपिया नेवादा सुकुवारपुर निवासी रामबाबू, बस्ती परशुरामपुर मुकुंदपुर मंदुला निवासी राजन कुमार, गोंडा के खोड़ारे मझउवा केशवनगर निवासी अमित कुमार और बस्ती पैकोलिया लोहरौली जीतीपुर निवासी राज कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से डॉक्टर से वसूले गए 1.13 लाख रुपये, एर्टिगा कार यूपी 32 ईबी 9163, चार मोबाइल और एक आधार कार्ड बरामद किया। कार से अगवा करके अयोध्या, गोंडा और बस्ती ले गए। असलहे के बल पर आरोपियों ने डॉक्टर सुरेंद्र सिंह को धमका कर सात लाख रुपये ऐंठ लिए।फिर 10 दिसंबर की देर रात वापस लखनऊ लाकर छोड़ गए। एसटीएफ के अनुसार आरोपी राज कुमार यादव के पहले से गोंडा, बस्ती व अयोध्या में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *