21वां फर्रुखाबाद युवा महोत्सव 2 जनवरी से 18 जनवरी तक

मिस, मिस्टर एव मिसेज फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश, इण्डिया क्राउन सरेमनी 10 जनवरी को
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 21वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव के प्रतियोगिताओं/कार्यक्रमों के आयोजन हेतु समिति की बैठक स्टेट बैंक स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई। आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं पर विचार विमर्श हुआ। अध्यक्ष ने प्रतियोगिता व कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की। फर्रुखाबाद युवा महोत्सव का शुभारम्भ 02 जनवरी को मेंहदी लगाओं प्रतियोगिता से किया जायेगा। 3 जनवरी को 1 बजे से देश में नई शिक्षा नीति एनईपी-2020 कितनी उपयोगी विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता, 4 जनवरी को प्राकृतिक सौन्दर्य एवं स्मृति चित्रण विषय पर ड्राइग-पेण्टिंग, 6 जनवरी को गुलदस्ता सजाओ प्रतियोगिता, 7 जनवरी को 1 बजे से शेफ क्वीन-फर्रुखाबाद, 9 जनवरी को एकल डांस, गु्रप डान्स, 11 जनवरी को दोपहर में कवि सम्मेलन, 12 जनवरी को प्रात: 7 बजे से चौक से आवास विकास तक साइकिल रेस, चर्च कम्पाउण्ड में 100 मीटर रेस, आवास विकास से चौक तक 3 किमी0 रेस सभी प्रतियोगिता बालक/बालिका के लिये है। 13 जनवरी को 10 बजे से सम्मान समारोह, पुरस्कार वितरण एवं विभिन्न सामाजिक एवं प्रशासनिक हस्तियों को सम्मान एवं अवार्ड प्रदान किये जायेंगे। समाज सेवा, साहित्य, युवा वीरता, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ आदर्श व्यापारी सम्मान, फर्रुखाबाद आदर्श नागरिक सम्मान प्रमुख है। 1६ जनवरी को मिस्टर फर्रुखाबाद, मिस फर्रुखाबाद, मिसेज फर्रुखाबाद, मिस कानपुर रीजन, मिस उत्तर प्रदेश, एफवाईएम-बीबी-मिस इण्डिया, मिस प्रिटी इण्डिया, मिस ग्राण्ड इण्डिया, मिस माडल एव मिस्टर माडल, मिस्टर उत्तर प्रदेश, मिस्टर इण्डिया, मिसेज उ0प्र0, मिसेज इण्डिया और मिसेज ग्राण्ड इण्डिया, मिस टीन उत्तर प्रदेश एवं मिस टीन इण्डिया का चयन किया जायेगा। 1६ जनवरी को ही क्राउन सरेमनी होगी, 20 जनवरी को मिस मिस्टर, मिसेज विजेताओं का सम्मान विनर्स मीट होगा। सभी प्रतियोगिताजों में 16 से 27 वर्ष के प्रतियोगी भाग ले सकते हैं। सचिव सचिदानन्द मिश्रा, वीरेन्द्र त्रिपाठी, हर्ष दुबे, निदेशक पुष्पेन्द्र यादव ने भी विचार रखे। अध्यक्ष बताया कि इच्छुक प्रतिभागी समिति के कार्यालय सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर वीरेन्द्र त्रिपाठी, हर्ष दुबे, हर्षित मिश्रा, मुस्कान, शिवांगी चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *