बदलते मौसम में स्वस्थ्य रहने के बताये गये तरीके
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आयुष मंत्रालय द्वारा चलाये गये प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत ग्राम बरौन में मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेद मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल के डा0 विजय मोहन गुप्ता, डा0 साहेबा, डा0 पीयूष माधव ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर गांव वालों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उनका प्रकृति परीक्षण किया। जिसमें २०२२-२३ बैच के जुबेर मरियम, शिवानी जागृति, लीजा भारती, शैली, यश पाण्डेय आदि छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र प्रतिभाग किया। अभियान के तहत गांव सितवनपुर पिशू व बराकेशव गांव में भी डा0 आनंद बाजपेयी, डा0 भारती पांचाल, डा0 अरविन्द ने २०२२ और २०२३ बैच के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर गांव वालों को बदलते मौसम में स्वस्थ्य रहने के तरीके बताते हुए उनका प्रकृति परीक्षण किया। इसी के साथ केडी विद्यालय में भी २०२१ बैच के विद्यार्थियों ने डा0 अरिमर्दन सिंह के नेतृत्व में कॉलेज के विद्यार्थियों का प्रकृति परीक्षण किया। कॉलेज प्रबंधन के प्रोत्साहन एवं कॉलेज स्टाफ के सहयोग के साथ ही मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेद मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल का नाम उत्तर प्रदेश प्रकृति परीक्षण अभियान में प्रथम स्थान पर रहा। कार्यक्रम का संचालन व रुपरेखा कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य डा0 शीलू गुप्ता एवं प्रकृति परीक्षण नोडल अधिकारी डा0 मुकेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में हुआ।