फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भागीरथी यज्ञ एवं गंगा अभिषेक का आयोजन धूमधाम से हुआ। ७ दिसम्बर से चल रहे कार्यक्रम का हवन पूजन व भण्डारे के साथ समापन हुआ। पांचाल घाट स्थित दुर्वासा आऋम पंडित नन्हे लाल घाट पर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। रविवार को भण्डारे में पहुंचकर भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। पंडित नन्हे लाल ने बताया कि आचार्य रामजी द्वारा कथा का एक सप्ताह तक प्रवचन हुआ। अंतिम दिवस तक भण्डारे के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम की व्यवस्था ज्योतिषाचार्य संजीव व प्रदीप बाजपेयी, अध्यक्ष रामजी मिश्रा, दिनेश शुक्ला आदि ने देखी। बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर भण्डारा छका और आचार्य से आशीर्वाद लिया।