फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फर्रुखाबाद की ऐतिहासिक दरगाह दरगाहे मखदूम मियां शेखपुर में बाद नमाजे इंशा रात ९ बजे हजरत शेख मखदूम का 700वां उर्से मखदूम के मौके पर नातिया मुशायरा हुआ। मुशायरे का संचालन मौलाना शाहिद रजा ने किया और मौलाना तन्जीफ रजा व मौलाना कारी ज्याउल कमर साहब ने सूफिया कराम के किरदार पर रोशनी डालते हुए हजरत शेख मखदूम के इतिहास और जीवन शैली पर प्रकाश डाला। मुशायरे में इसराईल रागिब, कमरुज्जमा, वारिस रजा, साहिबे आलम आजमी, तनवीर खानखाही, शायर लतीफ शेखपुरी ने बेहतरीन कलाम पेश किये। मौलाना मुवीन नूरी, हाफिज खुर्शीद आलम रजवी ने व्यवस्थायें देखीं और सुबह ४ बजे सज्जादानशीन का काफिला अपने लाव लश्कर के साथ दरगाहे मखदूमियाँ से हजरत शेख मखदूम चिल्लाहगाह भोजपुर को रवाना हुआ। भोजपुर चिल्लागाह में सज्जादानशीन अजीजुल हक गालिब मियां ने नमाजे फजिर अदा की और मुल्क के अमनो अमान और भाईचारे के लिए दुआयें खैर कीं। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मोहसिन शमशी ने दी।