Headlines

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 125 मरीजों की जांच कर दी गयीं दवाइयां

अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन उप स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर में डॉक्टर गौरव वर्मा की निगरानी में किया गया। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सहयोग की भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। नि:शुल्क दवाइयों के वितरण में आज 125 मरीजों को देखा गया। टाइफाइड के 10 मरीजो की जांच की गई। मलेरिया जांच में 13 मरीजों को देखा गया। शुगर के 16 मरीजों के साथ हामोग्लोविन के 5 मरीज व बलगम के 6 मरीजों की जांच की गई। इस दौरान अधिकतर मरीज सर्दी, जुखाम, बुखार, खांसी व चर्म रोग संबंधित पाए गए। छोटे बच्चों में सर्दी व डायरिया की शिकायत थी। कई मरीज ऐसे थे जिन्हें गैस के कारण पेट में दर्द का एहसास हो रहा था। डॉक्टर द्वारा जांच के उपरांत सभी मरीजों को जरूरत के अनुसार दवाइयां दी गर्इं। छोटे बच्चों को सीरप उपलब्ध कराए गए। इस समय मौसम बदलने के उपरांत सर्दी, जुकाम, खांसी, इंफेक्शन आदि के मरीजों की संख्या बढ़ी है। दूरदराज कटरी क्षेत्र जिसमें ग्राम मंझा, कुडऱी, करनपुर घाट, बनारसीपुर, हमीरपुर परतापुर, दौलतियापुर, अमृतपुर, नगला हुषा, करनपुर दत्त, बलीपट्टी, हुसेनपुर, तौफीक आदि गांवों के मरीज बहुतायत संख्या में पहुँचे। बदलते मौसम के चलते मरीजों की संख्या ज्यादा देखी गयी। सुबह 8 बजे से चली ओपीडी दोपहर 2 बजे के बाद तक चलती रही। जिसमें मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां दी गईं। रामा, सुखीया, राजरानी, बिटोली, रामवती, रामबेटी, सुनीता, राकेश, केतकी, राखी, विमला, विजय आदि लोगों ने बताया कि अस्पताल में समय से रोग के अनुसार दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन दवाइयों के सहारे से उनकी बीमारियां धीरे-धीरे कम होने लगी हैं। डॉक्टर गौरव वर्मा ने बताया कि अस्पताल में किसी प्रकार की दवाईयों की कोई कमी नहीं है। सभी दैनिक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में मौजूद है और बीमार मरीजों को समय पर दवाई उपलब्ध कराई जा रही हैं। जो मरीज गंभीर स्थिति के होते हैं उन्हें जिला मुख्यालय पर स्थित अस्पताल भेज दिया जाता है। जिससे उनका समुचित इलाज हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *