*सरस्वती विद्या मंदिर सहित जिले भर की मेधा का हुआ प्रदर्शन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के घोषित हाईस्कूल परीक्षा परिणामों में सरस्वती विद्या मंदिर श्याम नगर की छात्रा तान्या शाक्य एवं गौतमबुद्ध इंटर कालेज पिपरगांव के अभय शाक्य ने संयुक्त रुप से 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कानोडिया इंटर कालेज की शिवांसी अवस्थी एवं स्वराजवीर इंटर कालेज कमालगंज के बानी कटियार ने 95.38 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया। सरस्वती विद्यालय मंदिर श्याम के आकर्ष पाल 95.67 अंकों के साथ जिले में तीसरे स्थान पर रहे।
इसके अलावा सीपी विद्या निकेतन कायमगंज के उत्कर्ष ने 95.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किये और टॉपटेन में चौथा स्थान प्राप्त किया। एसडी गल्र्स इंटर कालेज कायमगंज के मयंक ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पांचवां स्थान पाया। श्रीराम इंटर कालेज के सूर्यांश सक्सेना ने 94.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करके छठा स्थान प्राप्त किया। स्वामी आत्मदेव इंटर कालेज की जूली तथा जीजीआई राजेपुर की रिया राजपूत ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके सातवां स्थान प्राप्त किया। सीपी विद्या निकेतन कायमगंज अश्वनी शर्मा एवं प्रिया राजपूत व पुत्तूलाल हायर सेकेड्री स्कूल की पल्लवी ने 93.50 प्रतिशत अंक लाकर आठवां स्थान प्राप्त किया। सीपी विद्या निकेतन रितिक गंगवार ने 93.33 प्रतिशत अंकों के साथ नवां स्थाना प्राप्त किया तथा महात्मा गांधी इंटर कालेज राजेपुर के आदित्य सिंह ने 93.13 प्रतिशत अंक हासिल करके दसवां स्थान प्राप्त किया। वहीं फतेहगढ़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जय नारायन वर्मा रोड का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। इंटर व हाईस्कूल विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। प्रधानाचार्य ने बताया कि 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके हिमांशू सिंह प्रथम रहे व रिचा राजपूत ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया। मनीष ने 90.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान पक्का किया। हाईस्कूल में आयुष कुमार सिंह ने 92.83 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया। श्रुति श्रीवास्तव ने 89.50 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा तथा अनिकेत कुमार ने 89.16 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्राधानाचार्य ओमप्रकाश शुक्ल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ चतुर्वेदी, व्यवस्थापक ओमप्रकाश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष जवाहर लाल वर्मा ने टॉपटेन छात्रों को मिठाई खिलाकर शुभकामनायें दी। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर श्याम नगर की 12 वीं की छात्रा मुस्कान यादव पुत्री सर्वेश कुमार निवासी नगला समाधान ने 500 में से 458 अंक प्राप्त कर माता-पिता का नाम रोशन किया।
कशिश ने 92.5 प्रतिशत अंक लाकर नाम किया रोशन
कमालगंज। थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर रुस्तमपुर के रहने वाले पुनीत अवस्थी की पुत्री कशिश अवस्थी कस्बे के स्कूल से हाईस्कूल में 600 में से कुल 552 अंक लाकर गांव का नाम रोशन किया। कशिश ने बताया की वह इंजीनियर बनना चाहती है।
इन्सेट
अखबार विके्ता के पुत्रों ने ससम्मान पार किया इंटर
नवाबगंज। अखबार विक्रेता के पुत्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 88 प्रतिशत अंक पाकर माता-पिता का नाम रोशन किया।
अखबार विके्रता मानवेंद्र सिंह लगभग 20 वर्ष से नवाबगंज क्षेत्र में अखबार बांटने का काम कर रहे है। उनके पुत्र अंकित तथा सत्यम ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 88 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।