एस.एस.वी. इंटर कॉलेज में 52वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी समारोह की शुरुआत आज से

प्रदर्शनी में प्रतिभा करेंगे प्रदेश के 18 मंडलों के 504 बाल वैज्ञानिक,विद्यार्थी और शिक्षक

 अमिताभ श्रीवास्तव

अयोध्या। शहर के प्रतिष्ठित एस.एस.वी.इंटर कॉलेज में 17 दिसंबर से 52वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगी।इस चार दिवसीय प्रदर्शनी में प्रदेश के 18 मंडलों के 504 बाल वैज्ञानिक,विद्यार्थी और उनके शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी,संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र कुमार सिंह,उप शिक्षा निदेशक डॉ ओम प्रकाश गुप्ता,जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पवन कुमार तिवारी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक अवनीश कुमार पांडेय तथा वित्त एवं लेखाधिकारी (माध्यमिक) अनुपम कुमार सहित एस.एस.वी विद्यालय के प्रधानाचार्य/संयोजक डॉ. मणि शंकर तिवारी प्रदर्शनी के मार्गदर्शक मंडल में शामिल है।प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. तिवारी ने सोमवार को विद्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि “सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी” विषयक इस प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिक क्रियाकारी एवं स्थिर मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।प्रदर्शनी का उद्घाटन 17 दिसंबर की दोपहर साढ़े बारह बजे होगा जबकि विज्ञान संगोष्ठी 18 दिसंबर की शाम पांच बजे से आयोजित होगी।संगोष्ठी का विषय “सतत स्वास्थ्य एवं भविष्य के लिए श्रीअन्न” है।उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का समापन 20 दिसंबर की पूर्वाह्न 11 बजे होगा,जिसमें सफल मेधावी और उत्कृष्ट बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कृत किया जाएगा।उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल होंगी।आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.बृजेन्द्र सिंह समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे,जबकि अध्यक्षता अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त गौरव दयाल करेंगे।
प्रधानाचार्य डॉ. तिवारी ने बताया कि प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले बाल वैज्ञानिक बालक वर्ग के लिए आदर्श इंटर कॉलेज, फॉर्ब्स इंटर कॉलेज,राजकरण इंटर कॉलेज और मनोहर लाल इंटर कॉलेज जबकि बालिका वर्ग के लिए बापू बालिका इंटर कॉलेज,साहबदीन सीताराम इंटर कॉलेज व मेथाडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज को आवास स्थल बनाया गया है।उन्होंने बताया कि आवास स्थल से संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य वरुण प्रताप सिंह,रियाल अहमद,डॉ. शिव कुमार मिश्रा,जितेंद्र कुमार राय,नीलम गुप्ता,ममता निषाद और रूही पाल प्रभारी हैं। प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए मार्गदर्शक,अनुश्रवण, आवास,मंच,अनुशासन,प्रदर्शनी अवलोकन,प्रमाण पत्र लेखन, सांस्कृतिक कार्यक्रम,भोजन, कक्ष व्यवस्था,स्वास्थ्य एवं प्राथमिक सहायता सहित 20 से अधिक समितियां बनाई गई हैं। प्रेस वार्ता के दौरान राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज से डॉ. ममता दुबे,मंजूषा,सुदामा प्रसाद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *