खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए: रामजी बाजपेयी

मोहन लाल शुक्ला इंटर कालेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मोहन लाल शुक्ला आदर्श विद्यालय इंटर कालेज में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामजी बाजपेयी ने किया। खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। जो खेलेगा वही जीतेगा। अच्छे परिणामों के लिए प्रतिस्र्पदा बच्चों को उच्च मुकाम के लिए प्रोत्साहित करती है। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन के बाद रामजी बाजपेयी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंंग है। खिलाड़ी के रुप में छात्र देश-विदेशों में नाम रोशन कर रहे है। प्रधानाचार्य डा0 संदीप कुमार चतुर्वेदी ने रामजी बाजपेयी का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खेल हार-जीत के लिए नहीं। खेल हमेशा खेल भावना से खेले। खेलने शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मस्तिक में निवास करता है। सीनियर बालक वर्ग १०० मीटर में तुषार प्रथम, आनंद शाक्य द्वितीय, बॉबी दिवाकर तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालक वर्ग १०० मीटर रेस में शिवम प्रथम, हिमांशु द्वितीय, गगन तृतीय रहे। जूनियर बालिका वर्ग १०० मीटर दौड़ में सानिया प्रथम, चांदनी द्वितीय, रविना तृतीय रही। स्लो साइकिल रेस बालक गर्व प्रतियोगिता में असजद खां प्रथम, राघवेन्द्र बाथम द्वितीय, सनी तृतीय रहे। स्लो साइकिल बालिका वर्ग रेस में सानिया प्रथम, अंशिका द्वितीय, नितांशी तृतीय रही। बालक वर्ग साइकिल रेस में समर प्रथम, प्रेम द्वितीय, अमन तृतीय रहे। गोला फेंक सीनियर बालक वर्ग में राहुल प्रथम, अंकित द्वितीय, तुषार तृतीय रहे। गोला फेंक जूनियर बालक वर्ग में हिमांशु प्रथम, जितेन्द्र द्वितीय बिलाल तृतीय रहे। केला दौड़ बालिका वर्ग में सानिया प्रथम, चांदनी द्वितीय, रुबी तृतीय रही। इस मौके पर शिक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, संदीप कुमार यादव, अवनीश कुमार, संतोष कुमार, विवेक कुमार, सतेन्द्र सिंह, चन्द्रपाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *