पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने विजय दिवस पर शहीदों को किया याद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेनापति के मालवीय सभागार में सोमवार को 1971 का 53वां विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि राकेश सिंह जादौन सेवानिवृत्ति सूबेदार मेजर, अध्यक्ष शिव विलास त्रिवेदी व प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि युवाओं का को अपनी सच्ची निष्ठा के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढऩा चाहिए और देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। बिना लालच, बिना भेदभाव के सेवा में जाकर अपनी सेवाएं दें और बिना किसी नि:स्वार्थ भाव से अपने देश के लिए कुर्बान होने के लिए सदैव तत्पर रहे हैं। प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने बताया कि हमारे देश की सेवा इमोशनल है, जबकि अन्य देशों की सेवाएं प्रोफेशनल है, जो अंतर हमारे देश उनको अलग करती हैं, हमारे देश की युवा सैनिक भारत माता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने एवं रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहता है। ऐसे अनेक उदाहरण हमारे देश में है, जिसने अपने देश के लिए खुशी- खुशी अपने प्राण त्याग दिए। इस अवसर पर मुख्य वक्ता रामानंद पांडे, प्रदीप अवस्थी, वीरेश परमार शिक्षक मौजूद रहे। वहीं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा बढ़पुर स्थित एक होटल के सभागार में विजय दिवस मनाया गया। अध्यक्षता वीरेन्द्र सिंह राठौर ने की। मुख्य अतिथि कर्नल अजय प्रताप सिंह व विशिष्ठ अतिथि वीरेन्द्र सिंह राठौर व नवीन कटियार रहे। मंचासीन अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये। कैप्टन मुनेश्वर सिंह राठौर ने कहा कि १९७१ की लड़ाई में शामिल थे। उन्होंने अपना अनुभव साझा किया। इस अवसर पर कैप्टन आरपी अग्निहोत्री, कैप्टन रामकरन सिंह चौहान, वीरेन्द्र सिंह वर्मा, सीपी सिंह परिहार, बीएस वर्मा, राकेश सिंह राठौर, श्याम सिंह चौहान, फूल सिंह सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।