कायमगंज, समृद्धि न्यूज। ट्रैक्टर की टक्कर से किशोर गम्भीर रुप से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों नेेेे उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गाँव जौरा निवासी करन उम्र 15 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार घर के बाहर बैठा हुआ था, तभी गॉव के सुरेंद्र पुत्र तुकराम अपना ट्रैक्टर खेत जोतने के लिए बाहर निकाल रहा थे, तभी घर के बाहर बैठे करन को ट्रैक्टर की टक्कर लग गयी। जिससे करन गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया। जहाँ ड्युटी पर तैनात चिकित्सक अमरेश ने प्राथमिक उपचार के वाद उसे लोहिया अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।