फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा च्प्रदेश का प्रकृति परीक्षण अभियानज् संकल्प स्वास्थ्य का आधार आयुर्वेद का, जो कि सम्पूर्ण देश एवं प्रदेश में भारत सरकार आयुष मंत्रालय की देखरेख में घर-घर आयुर्वेद एवं जन-जन आयुर्वेद को पहुँचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। जनपद में मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल बेबर रोड फतेहगढ़ फर्रुखाबाद के तत्वावधान में हैवतपुर गढिय़ा (काशीराम कालोनी) में डॉ0 आनन्द, डॉ0 अरीब, डॉ0 श्वेता सिंह राठौर, डॉ0 रसना के नेतृत्व में कैंप लगाया गया। वहीं द्वितीय कैंप संतोषापुर में डॉ0 विकास, डॉ0 पियूष, डॉ0 भारती पांचाल, डॉ0 रेशमा के नेतृत्व में लगाया गया। तृतीय कैंप के0डी0 बालिका डिग्री कालेज आवास विकास में डॉ0 अरिमर्दन सिंह, डॉ0 सुमन कुन्दू, डॉ0 समर्पिता के नेतृत्व में लगाया गया। कालेज की प्राचार्या डॉ0 अंजना दीक्षित एवं प्रकृति परीक्षण अभियान के नोडल अधिकारी डॉ0 मुकेश कुमार विश्वकर्मा के द्वारा आवश्यक सामग्री के साथ कालेज कैम्पस में कैम्प को रवाना किया गया।