फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शिक्षा निदेशक बेसिक के निर्देशानुसार जनपद के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कब बुलबुल और स्काउट गाइड के विद्यार्थियों हेतु विकास क्षेत्र मोहम्मदाबाद के अंतर्गत पीएम श्री विद्यालय कन्या प्राथमिक विद्यालय में कब और बुलबुल के छात्र-छात्राओं का गठन किया गया। जिसमें बालकों के 24 विद्यार्थियों हेतु महाराणा प्रताप कब पैक का प्रभारी श्वेता यादव को बनाया गया तथा 24 छात्राओं हेतु बुलबुल फ्लॉक हेतु गीता चौहान को प्रभारी बनाया गया। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद के निर्देशन में खंड शिक्षाधिकारी भारती शाक्य की उपस्थिति में सभी विद्यार्थियों को जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा और ब्लॉक स्काउट मास्टर वैभव सोमवंशी ने सभी विद्यार्थियों को स्काउट गाइड से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण दिया। विद्यार्थियों को कब बुलबुल प्रार्थना, नियम और कब बुलबुल हेतु प्रतिज्ञा का प्रशिक्षण दिया गया। खंड शिक्षाधिकारी भारती शाक्य ने सभी विद्यार्थियों को स्काउट और गाइड के कार्यों से अवगत कराते हुए सभी को समाज सेवा एवं स्वच्छता अभियान, स्कूल स्वच्छता, स्कूल चलो अभियान, सडक़ सुरक्षा, सामाजिक संरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा, वृक्षारोपण आदि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका अर्चना यादव, पुष्पा शाक्य और विनीत मिश्रा आदि उपस्थित रहे।