नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पीआरडी में फैल भ्रष्टाचार की पोल उन्ही के जवान उत्पीडऩ होने पर खोल रहे है। इससे पहले पीआरडी में फर्जी भर्ती का मामला सामने आया था। जिसे जिला स्तर पर संबंधित अधिकारी ने दबा लिया। अब ड्यूटी के नाम पर रुपये लेने का मामला सामने आया है।विकास खंड अधिकारी गगनदीप सिंह से पीआरडी के जवान ने कार्यालय पहुंचकर शिकायत कर बताया कि उसकी पुत्री का २३ फरवरी को शादी होनी है। ऐसे में ड्यूटी लगवाने के नाम पर पीआरडी के दरोगा रामनिवास १० हजार रुपये मांग रहे है। जबकि मैं अपनी पुत्री के विवाह के लिए लोगों से मदद के लिए हाथ फैला रहा हूं। पीडि़त ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दरोगा द्वारा ड्यूटी लगवाने के नाम पर रुपये लिये जाते है, रुपये न देेने पर ड्यूटी नहीं लगती है और इसकी जानकारी जिले में बैठे विभागीय अधिकारियों को भी है। पीडि़त ने कार्यवाही कराये जाने की मांग की। जिस पर बीडीओ ने संबंधित अधिकारियों से बात कर न्याय दिलाने की बात कही। ज्ञात हो एक माह पूर्व ३३ लोग नवाबगंज ब्लाक में फर्जी तरीके से भर्ती कर उन्हे वर्दी दे दी गई, यही नहीं उन्हे परेड में शामिल कर लिया गया। ठगी का शिकार हुई युवती ने जब इसकी शिकायत की तो फर्जीवाड़ा सामने आया, लेकिन विभागीय अधिकारी ने मामले को दबा लिया।