अधिकारियों को लगायी फटकार, बोले सुधार लायें, वरना होगी कार्यवाही
फर्रुखाबाद/कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कानपुर मंडल के कमिश्नर अमित गुप्ता ने दूसरे दिन बढ़पुर ब्लाक के कुटरा ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। जलजीवन मिशन की ओर से डाली गयी पाइप लाइन से क्षतिग्रस्त गलियों की मरम्मत में लीपापोती पर कड़ी नाराजी जतायी। जल जीवन मिशन के अधिकारियों को फटकार लगाते हुये कहा कि अपने कार्यों में सुधार लायें वरना कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। कमिश्नर ने कुटरा में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र, प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद जल जीवन मिशन की ओर से डाली गयी पाइप लाइनों से क्षतिग्रस्त गलियों की मरम्मत को देखा, तो कई स्थानों पर मरम्मत के कार्य में लीपा पोती जैसी स्थिति दिखी। इस पर कड़ी नाराजगी जतायी। एडीओ पंचायत सत्यनरायन सिंह और सचिव अंजली श्रीवास्तव से यूजर चार्ज लिये जाने की जानकारी की। एडीओ पंचायत ने कमिश्नर को बताया कि पूर्व में 118 परिवारों से यूजर चार्ज लिया जा रहा था। वर्तमान में 419 परिवार यूजर चार्ज दे रहे हैं। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र के निकट रहने वाले कई परिवार मजदूरी करने वाले हैं। उनकी ओर से कूड़ा सीधे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र्र में स्वयं डाला जा रहा है। इस पर आयुक्त ने इन परिवारों से यूजर चार्ज न वसूलने के निर्देश दिये। आयुक्त ने प्रधान और सचिव को निर्देशित किया कि जिन सक्षम परिवारों का कूड़ा उठाया जा रहा है और यदि वह यूजर चार्ज नहीं दे रहे हैँ तो उनके विरुद्ध जुर्माना लगाना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने ट्रांजिट हॉस्टल वाले रोड पर पाइप लाइन डालने की वजह से क्षतिग्रस्त सडक़ को देखा तो यहां पर कुछ देर के लिए रुक गये और निरीक्षण करने पर पाया गया कि मरम्मतीकरण का कार्य काफी हल्के तरीके से किया गया है। जहां पर पाइप लाइन डाली गयी वहां पर गड्ढा हो गया है। पंचायत सचिव से गांव के अन्य विकास कार्यो के बारे में जानकारी की।