-52वी राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का दूसरा दिन
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। 52वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के दूसरे दिन बुधवार को सभी 18 मंडलों के बाल वैज्ञानिकों ने अपने प्रदर्श का प्रस्तुतीकरण किया।विभिन्न विषयों पर आधारित प्रदर्श रोमांच भर रहे थे तो बाल वैज्ञानिकों की नवाचार पर आधारित चिंतन का सहज ही प्रदर्शन भी कर रहे थे।कुछ बाल वैज्ञानिकों ने आपदा प्रबंधन पर बेहतरीन प्रदर्श प्रस्तुत किया। कुछ ने श्रीअन्न और भविष्य की संभावनाओं को प्रदर्शित किया। प्रदर्शनी के दौरान बाल वैज्ञानिकों ने यातायात,आपदा,विद्युत, संचार,आवागमन सहित ऊर्जा पर आधारित कई मॉडल प्रस्तुत किए।बाल वैज्ञानिकों ने आधुनिक हो रही टोल प्लाजा को भी केंद्रित किया।वाहन चलाते समय शराब से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए टोल पर ही एक सिस्टम लगाने का प्रदर्श सभी को सोचने पर मजबूर किया।लखनऊ के बाल बैज्ञानिक के इस प्रदर्श की खासियत रही की टोल प्लाजा से गुजरने पर वाहन में शराब होने की जानकारी वह टोल प्लाजा के जिम्मेदारों तक पहुंचा देता है। कमोवेश ऐसी ही मॉडल लोगों को अचंभित करते रहे।प्रदर्शनी का बापू बालिका इंटर कॉलेज, एमएलएमएल इंटर कॉलेज सहित कई विद्यालय के विद्यार्थियों ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी में कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज,अवध विश्वविद्यालय और साकेत महाविद्यालय के प्रोफेसर,प्राध्यापक बाल वैज्ञानिकों के प्रदर्श का मूल्यांकन कर रहे हैं।