स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं श्रीअन्न: डॉ. पाण्डेय

सतत स्वास्थ्य एवं भविष्य के लिए श्रीअन्न विषय पर आयोजित हुई विज्ञान संगोष्ठी
अमिताभ श्रीवास्तव

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। शहर के एसएसवी इंटर कॉलेज में चल रही 52 वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के दूसरे दिन बुधवार की शाम विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी सतत स्वास्थ्य एवं भविष्य के लिए श्रीअन्न विषय पर आधारित रही।संगोष्ठी में वक्ताओं ने श्री अन्न को लेकर भविष्य की संभावनाओं को व्यक्त किया।मुख्य वक्ता हरदोई की विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. ऐमन नफीस ने कहा कि महिलाओं के लिए श्रीअन्न बहुत अच्छा अनाज होता है।उन्होंने कहा कि श्रीअन्न स3 आयरन पर्याप्त मात्रा में मिलता है यह अन्य शरीर को स्वस्थ बनाने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि कुछ विशेष प्रकार के अनाज सूखे स्थान पर भी पैदा किया जा सकते हैं। इससे जल संरक्षण भी होता है। वन अर्थ,वन फैमिली एंड वन फ्यूचर की परिकल्पना के साथ आत्मसात करने की ज़रूरत है। वर्ष 2023 के राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ. रमाशंकर पांडेय ने श्रीअन्न को मानव जीवन के लिए वरदान बताया।उन्होंने कहा कि भोजन हमारी प्राथमिक आवश्यकता है। ऐसे में भोजन पौष्टिक हो,स्वस्थ वर्धक हो इसपर फोकस होना चाहिए।डॉ पाण्डेय ने कहा कि शरीर को ऊर्जा की जरूरत होती है।अगर वह श्री अन्न से मिलता है तब भविष्य के लिए शरीर को तैयार करता है।कालांतर में घास की प्रजातियों के भोजन की आवश्यकता बढ़ी।उसकी खेती शुरू हुई और यायावरी जीवन एक स्थान के जीवन के साथ शुरू हो गया।जब तक देश में हरित क्रांति नहीं आई तब तक देश के हालात खराब थे।बाद में मोटे अनाज जीवन का हिस्सा बनें,जो पोषण देते हैं।प्रयागराज के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक बृजेश दीक्षित ने श्रीअन्न विषय पर अपनी बात रखी।उन्होंने कहा कि समय के साथ सब कुछ बदलता है।पहले मोटे अनाज ही सभी के घर का हिस्सा होते थे। लेकिन बाद में आधुनिकता के जीवन ने इसे बदल दिया। फाइबर की उपादेयता बदल गयी और मनुष्य अस्वस्थ रहने लगा।
संगोष्ठी के आरंभ में एसएसवी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।बाल निकुंज इंटर कॉलेज लखनऊ की छात्रा निशा कश्यप ने काव्य पाठ प्रस्तुत कर सभी को विभोर कर दिया तो कौशांबी की नीलिमा सिंह ने श्रीअन्न पर आधारित लोकगीत की मनोहारी प्रस्तुति दी।राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान प्रयागराज की प्रोफेसर डॉ. ममता द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत और संयोजक एसएसवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मणि शंकर तिवारी ने धन्यवाद व्यक्त किया।संचालन विवेकानंद पांडेय ने किया।इस दौरान सभी 18 मंडलों के प्रभारी और बाल वैज्ञानिक सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।

विद्यालय के ये शिक्षक रहे मौजूद-डॉ. अशोक कुमार गौतम,कृष्ण कुमार तिवारी,महेश नारायण यादव,सुरेंद्र देव तिवारी,जग प्रसाद मौर्य,उमाकांत भारती, वारिज नयन शर्मा,राजीव शुक्ला, कौशल कुमार,डॉ देवेंद्र कुमार मिश्रा,अक्षतेश्वर प्रसाद दुबे, अरुण कुमार दुबे,जयेंद्र पाठक, रामचंद्र,अनिल कुमार मिश्रा, जयप्रकाश चौरसिया,अशोक कुमार साहनी,विनोद शंकर मिश्रा,दुर्गा प्रसाद शर्मा,अनुपम कुमार,बालकुमार,स्नेहा सिंह, अमर कुमार चतुर्वेदी,सुमन यादव,मनोज कुमार,नंदकिशोर उपाध्याय,रवि प्रकाश श्रीवास्तव, उदयभान मिश्रा,संजय मेहरोत्रा, अखिलेश शर्मा,हरमेंद्र श्रीवास्तव, आत्मानंद गुप्ता,अमित त्रिपाठी, मनीष सक्सेना,रेनू द्विवेदी, अनुराग श्रीवास्तव,आशीष द्विवेदी,श्रुति मिश्रा,शैलेंद्र सागर मिश्रा,शशांक मिश्रा,विवेक कुमार सिंह,विवेक पांडेय,शुभम कुमार गुप्त,उत्कर्ष सिंह,दिनेश द्विवेदी, अमर गुप्ता,कमल किशोर पांडेय, निशा दुबे,ज्योति,वैषुणेश कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *