आचार्य सुश्रुत शल्य चिकित्सा के पिता है -डॉ0 शिवा प्रसाद मिश्रा

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में हो रहे 2024 बैच के पी0जी0 ओरिएन्टेशन एव ंबी0ए0एम0एस0 छात्र/छात्राओं के ट्रांजिशनल कार्यक्रम के पद्रहवें दिन प्रात: नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं का ऑनलाइन माध्यम से पोस्ट टेस्ट हुआ। जिसको डॉ0 पीयूश माधव एवं डॉ0 कविता शर्मा ने सुचारू रूप से सम्पन्न कराया। जिसमें छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इसमें कई छात्र/छात्राओं को पूर्ण अंक प्राप्त हुए। पी0जी0 ओरिएन्टेशन कार्यक्रम में प्रात: डॉ0 शिवा प्रसाद मिश्रा ने छात्रों को सुश्रुत संहिता का गहन अध्ययन करने की शिक्षा दी। उन्होंनें छात्र/छात्राओं को शल्य तंत्र में उपयोगी शस्त्रों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ0 कविता ने पी0जी0 छात्र/छात्राओं को अनुसंधान के नियम बताते हुए कहा कि बिना गहन अध्ययन एवं ज्ञान के हम कोई भी शोध नहीं कर सकते। हमें छोटी-छोटी बातों का पूर्ण ज्ञान करते हुए शोध करना चाहिये, आज आयुर्वेद में नवाचार की आवष्यकता है। जिससे हमारी पद्धति देश विदेश ख्याति प्राप्त कर सके और चिकित्सा में भी सफलता प्राप्त हो सके। ट्रांजिशनल कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने ‘‘ट्वल्थ फेल‘‘ फिल्म कॉलेज ऑडिटोरियम में देखी जिससे उनको जीवन में कठिन परिश्रम करने उन्की दिशा में प्रोत्साहन मिलेगा। लंच बाद छात्र/छात्राओं ने ‘‘नो योर कैम्पस‘‘ के तहत स्त्री एवं प्रसूती विभाग पंचकर्म विभाग एवं शल्य तंत्र विभाग का भ्रमण किया जिसमें उन्होनें लैब, म्यूजियम, चार्ट एवं मॉडल की सहायता से ज्ञान अर्जित किया। स्त्री एवं प्रसूती विभाग का भ्रमण डॉ0 श्वेता सिंह राठौर ने, पंचकर्म विभाग का भ्रमण डॉ0 रसना और शल्य तंत्र विभाग का भ्रमण डॉ0 अम्रथा की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। आज के कार्यक्रम में डॉ0 शीलू गुप्ता, डॉ0 नीतू श्री, डॉ0 शिवओम दीक्षित, डॉ0 अरूण कुमार पाण्डेय, डॉ0 मुकेश कुमार विश्वकर्मा, डॉ0 मधु रंजन, डॉ0 भारती पांचाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *