दो स्कूली वाहना सीज, चार वाहनों के हुए चालान
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र में एआरटीओ सुभाषचंद्र राजपूत सुबह 7.00 बजे से ही वह अपनी टीम के साथ कस्बे में पहुंच गए और स्कूली वाहनों की सघन चेकिंग की। जिसमें उन्होंने कई गाडिय़ों को रोका। जब कागज चेक किए गए तो पता चला कि कई गाडिय़ां बिना परमिट के ही चल रही थीं। किसी की फिटनेस नहीं मिली तो किसी के कागज ओके नहीं थे। कुछ मारुति वाहन जो की कामर्शियल कार्य कर रही थीं जो कि बच्चों को स्कूल ले जाने जैसा कार्य कर रही थी, जबकि उन्हें परमिशन नहीं थी। उसके बावजूद भी वह कार्य कर रही थी। इसके बाद एआरटीओ ने चार वाहनों के चालान किये तथा दो गाडिय़ों को सीज किया। एआरटीओ की कार्रवाई से स्कूल के प्रबंधकों तथा ड्राइवरों में खलबली मच गई। वहीं कुछ स्कूल के प्रबंधक नेता नगरी भी करते हुए नजर आए। इस मौके पर एआरटीओ सुभाष चंद्र राजपूत, प्रवर्तन सिपाही संजीव शर्मा अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।