दो पक्षों में चले लाठी डंडा व फावड़ा,महिलाओं सहित आठ लोग घायल……..

*दोनों पक्षों से नौ लोगों पर जवाबी मुकदमा दर्ज
मेरापुर समद्धि न्यूज़। दो पक्षों में लाठी डंडा व फावड़ा चल गये। जिसमें महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गये।
पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर नौ लोगों के विरुद्ध जवाबी मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव भंवरसा निवासी प्रथम पक्ष के धर्मवीर की पत्नी आशा देवी ने गांव के ही द्वितीय पक्ष के जयपाल सिंह,महेश पुत्रगण मोती लाल व जयपाल के पुत्र विक्रांत व रमाकांत उर्फ टुइयां तथा महेश के पुत्र अनिल के विरुद्ध गाली गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।आशा देवी ने आरोप लगाया है कि रविवार की रात 7 बजे द्वितीय पक्ष के जयपाल सिंह शराब के नशे में मेरे दरवाजे के सामने गाली गलौज कर रहे थे जब मेरे पति ने गाली देने का विरोध किया तो जयपाल उनके साथ भी गाली गलौज करने लगे इस बात का गांव के लोगों ने बीच बचाव कर दिया।
सोमवार की सुबह 9:30 बजे जयपाल सिंह व उनके पक्ष के उक्त सभी लोग एक राय होकर अपने-अपने हाथों में लाठी-डंडा सरिया व फावड़ा लेकर मेरे घर पर चडकर पुनः गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर जयपाल पक्ष के सभी लोग मेरे व मेरे पति धर्मवीर तथा मेरे पुत्र सुमित व अनिकेत एवं मेरे ससुर मिश्रीलाल को लाठी-डंडा व सरिया तथा फावडे से मारपीट कर घायल कर दिया शोर शराबे की आवाज पर गांव के काफी लोग मौके पर आ गये तभी उक्त सभी लोग जान से मारने की धमकी दे कर मौके से चले गये।

वहीं द्वितीय पक्ष के जयपाल ने प्रथम पक्ष के धर्मवीर पुत्र मिश्रीलाल व धर्मवीर के पुत्र अनिकेत व सुमित तथा सूरज पुत्र नामालूम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
जयपाल ने थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि सोमवार की सुबह 8:30 बजे मेरा पुत्र रमाकांत हैंड पंप से पानी भरा था तभी द्वितीय पक्ष के उक्त लोग मेरे पुत्र के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। चीख-पुकार की आवाज पर मैने व मेरी पुत्रवधु पूनम पत्नी विक्रांत ने मौके पर पंहुच कर बीच बचाव करने का प्रयास किया तभी धर्मवीर पक्ष के सभी लोगों ने मेरे व मेरी पुत्रवधु पूनम के साथ लाठी डंडों व फावडे से मारपीट शुरू कर दी पडोस के लोगों के आ जाने पर सभी लोग जान से मारने की धमकी दे कर मौके से भाग गये।
मारपीट में प्रथम पक्ष की आशा देवी,धर्मवीर,सुमित,अनिकेत,मिश्रीलाल तथा
द्वितीय पक्ष के जयपाल,पूनम,रमाकांत के काफी चोटें आ गईं।
मेरापुर पुलिस ने घायल लोगों का सीएचसी मोहम्मदाबाद मेडिकल परीक्षण कराया और दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर जवाबी मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच संकिसा चौकी प्रभारी अच्छेलाल पाल को सौंप दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *