विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं के मॉडलों की गई सराहना

डायरेक्टर ने छात्र आर्यन व अनिकेत को चेक देकर किया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सेण्ट पॉल्स ब्राइटन एकेडमी बंधौआ नेकपुर में गुरुवार को वार्षिक कार्यक्रम के अन्तर्गत क्रिएटिव कारवान द साइंस एण्ड आर्ट फेयर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुंभारम्म बैक ऑफ बडौदा के प्रबंधक प्रशान्त कुमार राठौर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। पादरी रेव्ह0 मनोज मसीह ने प्रभु यीशु मसीह की प्रर्थाना की। छात्राओं द्वारा प्रर्थाना संगीत तथा स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। विद्यालय के प्रबंधक रोहतानी विश्वासी ने अतिथियों का स्वागत किया। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रबंधक प्रशान्त कुमार राठौर ने छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए माडलों का निरीक्षण किया। क्रिएटिव कारवान में छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए विज्ञान के माडलों की खूब सराहना की गयी। कक्षा एक से पाँच के छात्र-छात्राओं सोलर एनर्जी, पार्ट ऑफ प्लांट, वाटर प्यूरिफिकेशन आदि के विज्ञान माडलों को बनाया गया। कक्षा छ: से आठ के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के माडलों में एण्टी एक्सींडेन्ट आलर्म सिस्टम, सोलर एनर्जी ट्रेकिंग सिस्टम, तथा सामाजिक विज्ञान में बाध परियोजना, ज्वालामुखी अगं्रेजी विषय में पार्ट ऑफ स्पीच, विलियम सेक्सपीयर हस्त निर्मित चित्र को बनाकर अतिथियों तथा अभिभावकों से वाह वाही लूटी। कक्षा नौ से बारह तक के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में ग्रीन हाउस इफैक्ट, कैमिकल कैनन, लेजर सिक्योरिटी सिस्टम, हाइड्रोजन फ्यूल सैल आदि तथा सामाजिक विज्ञान में लैण्ड फारमेंशन के माडल बनाए गए। शारीरिक शिक्षा के माडलों में छात्र-छात्राओं द्वारा क्रिकेट स्टेडियम तथा ओलंपिक ट्रैक एण्ड फील्ड के माडलों को बनाया गया। विद्यालय के विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान आदि विषयों से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढक़र प्रश्नों के उत्तर देकर आकर्षक उपहार तथा गोल्ड मेडल जीते। प्रधानाचार्य रोजीशन विश्वासी ने सीबीएसई परीक्षा के अन्र्तगत कक्षा दसवीं तथा बारहवीं में विद्यालय में प्रथम आये छात्र आर्यन कटियार को 2100 की नकद धनराशि तथा छात्र अनिकेत शर्मा को 2500 की नकद धनराशि दी गयी। प्रधानाचार्य ने अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डा0 अवधेश कुमार यादव, अतुल पाठक व शिक्षक-शिक्षिकायें, कर्मचारी मौजूद रहे। राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *