कमालगंज, समृद्धि न्यूज। सुशासन दिवस पर कमालगंज विकास खंड में सुशासन दिवस पर फतेहचंद्र वर्मा, महामंत्री भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य सभी स्टाफ और लगभग 200 किसानों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया गया। सुशासन दिवस पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें पांच का मौके पर निवारण किया गया। महिपाल पुत्र भिखारी लाल निवासी चंदनपुर विकास खंड कमालगंज के द्वारा अपने परिवार रजिस्टर की मांग की गई, संबंधित सचिव द्वारा मौके पर ही उपलब्ध कराकर जारी कर दी गई, भुवनेश प्रताप सिंह पुत्र सिकदार निवासी चंदनपुर द्वारा अपने परिवार रजिस्टर की मांग की गई जो की सचिव द्वारा मौके पर उपलब्ध करा दी गई। सीमा शाक्य निवासी चुनूपुर गढिय़ा अपने पुत्र के जन्म प्रमाण पत्र की मांग की गई जो की सचिव द्वारा उपलब्ध करा दी गई। हीरालाल निवासी सुमित्रपुर पूरनपुर अपनी पत्नी के मृत्यु प्रमाण पत्र की मांग की गई जो सचिव द्वारा मौके पर उपलब्ध करा दी गई। सुहाना बेगम निवासी सिंगी रामपुर के द्वारा अपने पति के मृत्यु प्रमाण पत्र की मांग की गई जो सचिव द्वारा मौके पर उपलब्ध करा दी गई इस मौके पर उपस्थित लोग त्रिलोक चंद्र शर्मा, वीडियो खंड विकास अधिकारी फतेहचंद राजपूत, बाल श्रम अधिकारी सचिन कुमार एडियो योगेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ लिपिक विजय राठौड़ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राघवेंद्र सिंह तथा कृषि विभाग का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।