दो खिलाड़ियों ने नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता क्वालीफाई कर बढ़ाया जिले का मान

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। जिला रायफल क्लब के सानिध्य में चल रहे अयोध्या शूटिंग रेंज के दो खिलाड़ियों ने नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में शामिल होकर तथा नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता क्वालीफाई कर शुक्रवार को वापस आ गए।ये दोनों खिलाड़ी जिला रायफल क्लब के शूटिंग रेंज में अभ्यास कर रहे थे।इन दोनों खिलाड़ियों की जिले में वापसी पर जोरदार स्वागत किया गया।अपने परिश्रम के बल बूते पर दोनों इन खिलाड़ियों ने शासन,जिला प्रशासन,रायफल क्लब के अध्यक्ष जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और अपने कोच शनि कुमार वर्मा का भी मान बढ़ाया है।इन खिलाड़ियों का नाम मेहविश खान और ध्रुव सिंह है।मालूम हो कि इन दोनों खिलाड़ियों ने बहुत ही मेहनत और परिश्रम कर नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता क्वालीफाई की है।ये दोनों खिलाड़ी जिला रायफल क्लब कचहरी के पीछे नई पार्किंग बिल्डिंग के बगल रायफल क्लब में अपना अभ्यास करते थे।अब ये खिलाड़ी अपनी स्पर्धा को देश विदेश में दिखाएंगे तथा अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश,प्रदेश एवं भगवान श्रीराम लला का मान बढ़ाएंगे।इस जीत की खुशी पर एडीएम प्रशासन, एडीएम सिटी व अन्य अधिकारियों ने बधाई दी है।

(अमिताभ श्रीवास्तव)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *