छात्राओं ने क्रिसमस ड्रामा व सांस्कृतिक कार्यक्रम किये प्रस्तुत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। चर्च ऑफ नार्थ इंडिया डायोसिस ऑफ आगरा द्वारा संचालित क्रिश्चियन इंटर कालेज व रखा बालिका इंटर कालेज का क्रिसमस समारोह एवं वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डायोसिस ऑफ आगरा के दि मोस्ट रेव्ह बी.के. नायक व सचिव डा0 अविनाश चन्द्र ने कैंडिल जलाकर शुभारम्भ किया। रेव्ह मनोज कुमार ने बाइबिल पढक़र प्रार्थना की। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का प्रबंधन राजेश मसीह, प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य डा0 नीतू मसीह ने बुके देकर बैच लगाकर स्वागत किया। सेंट एंथोनी स्कूल के बच्चों ने बैंड की धुन पर अतिथियों का स्वागत किया। एनसीसी कैडेट्सों ने मार्च पास्ट किया। क्रिश्चियन इंटर कालेज के शिक्षकों द्वारा समूह गीत प्रस्तुत किया गया। रखा बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। बिशप बीके नायक ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इसी तरह विद्यालय प्रगति करें। यहां पढऩे वाले छात्र-छात्रायें मन लगाकर पढ़े और देश-विदेश में नाम कमाये। प्रभु यीशु मसीह का संदेश है कि सबके साथ प्रेम करों और असहायों की मदद करों। क्योंकि परमेश्वर ने अपना इकलौता पुत्र सौंपकर मानव जाति का उद्धार किया। उन्होंने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों की सराहना की। सचिव डा0 अविनाश चन्द्र ने विचार व्यक्त किये। सिटी चर्च की ओर से नेटिविटी बाय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। रसायन प्रयोगशाला की दीवार के लिए नवीनीकरण के लिए धन्यवाद प्रस्तुत किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का संदेश था कि शांति का पैगाम पूरी दुनियां में फैलाये। आज पूरी दुनियां में इसकी जरुरत है। क्रिसमस ट्री एक संदेश देता है ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाये और पृथ्वी को बचाये। प्रबंधक राजेश मसीह ने आये हुए सभी अतिथियों व शिक्षकों तथा कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सुचारु कराने में पूरी व्यवस्था देखी। प्रधानाचार्या डा0 नीतू मसीह, प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। शिक्षक संगठनों व प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया। रेव्ह स्टीफन मसीह ने दुआ के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की। प्रधानाचार्य ऐस्तर रोज दयाल, अनिल सिंह, डा0 संदीप चतुर्वेदी, दिनेश कुमार वर्मा, आशीष शर्मा, प्रमोद गंगवार, शिक्षक नेता प्रवेश रत्न शाक्य, लालाराम दुबे, नरेन्द्र सोलंकी, महिपाल सिंह, अवधेश प्रभु खोजी, गौरव एविल, अमित नोयल दयाल, राहुल मैसी, संजीव प्रकाश, प्रभात दीक्षित, अविनाश डेविड, एसएल मैसी, जसवंत सनी, संतोष दुबे, जगदीप लाल, यादवेन्द्र सिंह परिहार, लिपिक सुनील सक्सेना, भावना लाल, रचना हिल्स, नेहा मिश्रा, नीतिका सनी, कुलदीप भारद्वाज, रंजीत मैसी, जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह, डिस्ट्रिक चेयरमैन आदि लोग मौजूद रहे। संचालन सोलोमन दयाल ने किया। राष्ट्रगान के साथ वार्षिकोत्सव का समापन हुआ।