कांगे्रसियों ने धरना देकर अमित शाह से इस्तीफे की मांग

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला कांगे्रस कमेटी की अध्यक्ष शकुंतला देवी के नेतृत्व में कलेक्टे्रट पहुंचकर कांगे्रसियों ने धरना देकर एसडीएम को ज्ञापन सांैपा। ज्ञापन में दर्शाया कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न डा0 बीआर अम्बेडकर के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी से आघात पहुंचा है, नैतिक मूल्यों का अपमान हुआ है, समाजिक सद्भावना के लिए खतरा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दें और सार्वजनिक माफी मांगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी, शहर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला, कार्यवाहक शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा, अम्मार अली, धर्मेन्द्र शाक्य, मनोज कुमार, रामचन्द्र, अफसर अली, शीला कटियार, राहुल गंगवार, राधेश्याम, राजेश कुमार, सलमान अहमद, निहाल, खालिद उस्मानी, शिवाशीष तिवारी, वरुण त्रिपाठी, आसिफ, अतुल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *