सेंट पीटर्स प्रिपरेटरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

बच्चों ने क्रिसमस ड्रामा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लिया भाग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सेंट पीटर्स प्रिपरेटरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद एवं क्रिसमस उत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अंडियाना स्थित सेंट पीटर्स प्रिपरेटरी स्कूल की प्रधानाचार्या अनीता प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिक खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता में वैलून रेस, म्युजिकल चेयर रेस, स्लो साइकिल रेस, बिस्किट रेस आदि प्रतियोगितायें हुई। बच्चों ने यीशु मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में क्रिसमस ड्रामा प्रस्तुत किया और गीतों पर रंगारंग नृत्य किया। बिस्किट रेस में अमहद खान प्रथम, रोहन द्वितीय आदित्य यादव तृतीय रहे। बांग्ला दौड़ में अभिषेक प्रथम, अरबाज व अंशिका द्वितीय, हुजैफा व अनुष्का तृतीय रही। म्युजिकल चेयर रेस में खुशी प्रथम, प्रियांश द्वितीय, दिव्या तृतीय रही। स्वयंवर रेस में फरहान खान प्रथम, अक्षय कुमार द्वितीय, युग तृतीय रहे। यूनीफार्म रेस में देवांश, प्रगति प्रथम, जकरिया व अक्षरा द्वितीय, जतिन व अवैध्या तृतीय रही। वैलून रेस में समीर व मानवी प्रथम, रिषव द्वितीय रहे। कप और गुब्बारा रेस में साक्षी सक्सेना प्रथम, अयान द्वितीय रहे। इस मौके पर प्रबंधक अनील प्रसाद व प्रधानाचार्य अनीता प्रसाद ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और विजेता बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मोहित सिंह, पीटर मोरीसन, मंजू, रिया सिंह, सर्वेश के लाल, तान्या वर्मा, वैशाली यादव, उत्कर्ष शर्मा, विनीता कुशवाहा, इरफान अंसारी, आदि शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *