फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सेंट पॉल्स सिटी चर्च स्कूल नेकपुर में क्रिसमस उत्सव धूमधाम से मनाया गया। रेव्ह मनोज कुमार ने प्रार्थना के साथ शुभारम्भ किया। प्रधानाचार्य अंजू मल्ल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पहुंची मिशन अस्पताल की डायरेक्टर डा0 नम्रता मल्ल व सिटी गल्र्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्य ऐस्तर रोज दयाल का बुके देकर अंजू मल्ल ने स्वागत किया। सीवी मल्ल ने बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना की। बच्चों ने स्वागत नृत्य व लोक नृत्य के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। नर्सरी के बच्चों ने समूह नृत्य व क्रिसमस ड्रामे की झलकिया प्रस्तुत की। यीशु मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ड्रामा प्रस्तुत किया। कैरल सिंगिंग का आयोजन हुआ। बच्चों ने आकर्षक गीतों पर नृत्य कर मंत्रमुग्ध किया। धन्यवाद व प्रार्थना सभा के साथ कार्यक्रम का समापन रेव्ह स्टीफन मसीह ने किया। प्रधानाचार्य अंजू मल्ल व शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में सहयोग करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।