एमएसपी गारंटी कानून लागू होते ही किसानों की आत्महत्या पर लगेगी रोक
सरकार न चेती तो आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा खामियाजा
सातनपुर मण्डी में किसान मजदूर महापंचायत में छाया रहा आलू किसानों का मुद्दा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट के तत्वाधान में किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन सातनपुर आलू मण्डी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैट के पहुंचने पर उनका अन्नदाताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
सातनपुर गल्ला नवीन मंडी स्थल में आयोजित किसानों की महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार को आड़े हाथ लिया। कहा कि सरकार दावा जरूर करती है कि हम किसानों के हितैषी हैं, ऐसा हो नहीं रहा है। देश का माहौल खराब है। देश पर पूंजीवाद हावी हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी, आबारा पशु एक प्रमुख समस्या है। सरकार नें आवारा पशुओं के लिए गौशाला का निर्माण तो कराया, लेकिन उनके चारे की कोई व्यवस्था नहीं करायी।
एमएसपी गारंटी कानून सरकार लागू करे। इसके लागू होने से किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्या में कमी आयेगी और किसानों को वाजिव मूल्य भी मिलने लगेगा। सातनपुर मण्डी में आलू की तौल का भी मामला पंचायत में छाया रहा।
किसान नेता अरविन्द राजपूत की बात को रखा गया कि मण्डी में आलू किसान से 50 किलो की जगह 53 किलो व 58 किलो प्रति पैकेट लिया जा रहा है। इससे आलू किसानों का शोषण हो रहा है। टिकैट बोले कि यह हम कतई बर्दाश्त नहीं करेगें, जितना आलू लिया जाये, उतने का दाम दिया जाये। आलू की खुली बोली करायी जाये। जिससे हमारे किसान भाई को पता लगे कि हमारा आलू कितना और कितने में गया। जमीन के सर्किल रेट बढ़ाये जाये, जिससे किसानों का भला हो सके। यूपी में 15 व एनसीआर में 10 साल की डीजल वाहनों की अवधि तय की गई है वह सही नहीं है। पांचाल घाट से अमृतपुर तक गंगा के दोनों ओर व कायमगंज तहसील से ग्राम सभा बहवलपुर के नगला धीमर से शमशाबाद ढाई घाट पुल तक गंगा जी के किनारे बांध बनाया जाये, जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन जो जल मग्न हो रही है उसे बचाया जा सके, आदि किसानों की समस्याओं को रखा गया। उन्होंने कहा कि अधिकारी अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करेगें तो उनके खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा। सरकार किसानों के लिए कुछ नहीं कर रही है केवल जमीन छीनने का काम कर रही है। फर्टिलाइजर सस्ता किया जाये, पानी फ्री दिया जाये तो किसानों की स्थिति सुधर सकती है, लेकिन सरकार कुछ करना नहीं चाहती। सरकार अपने मुख्य उद्देश्य से भटक गयी है। आने वाले चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा। किसानों की समस्याओं से संबंधित जिलाधिकारी सम्बोधित 20 सूत्रीय मांग पत्र नगर मजिस्टे्रट संजय बंसल को सौंपा गया। इस दौरान कांगे्रस की जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी ने भी राकेश टिकैट से मुलाकात की। इस दौरान जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य, प्रभाकांत मिश्रा, सुनील बालियान, करुआ सिंह, अजय कटियार आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।