24 दिसम्बर को बसपाई कलेक्टे्रट पहुंचकर सौंपेगें डीएम को ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संसद में 75 साल होने के अवसर पर चर्चा चल रही थी। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डा0 भीमराव अम्बेडकर पर अशोभनीय टिप्पणी की गई। बसपा कड़े शब्दों में निंदा करती है और मांग करती है कि अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी पर वह तुरन्त माफी मांगे। इन शब्दों से करोड़ों बाबा साहब के अनुयायियों की भावना को ठेस पहुंची है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देशानुसार जिला बसपा यूनिट शांति पूर्ण ढंग से २४ दिसम्बर को अम्बेडकर प्रतिमा पर एकत्र होकर कलेक्टे्रट पहुंचकर धरना देकर ज्ञापन सौंपा जायेगा।
इस मौके पर कानपुर मण्डल प्रभारी महेन्द्रपाल दोहरे, जिला प्रभारी राम रतन, नागेन्द्र, नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विनोद गौतम, जिला उपाध्यक्ष शब्बीर मंसूरी, पूर्व जिलाध्यक्ष आरडी बौद्ध, शिवकुमार गौतम, विजय भास्कर, प्रमोद गौतम, बृजेश, मनीष शाक्य, सुरजीत, अखिलेश भास्कर आदि लोग उपस्थित रहे।