फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शिक्षा निदेशक बेसिक के निर्देशानुसार जनपद के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों स्काउट गाइड के विद्यार्थियों हेतु जनपद के विकास क्षेत्र मोहम्मदाबाद उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरगांव में सरस्वती गाइड कंपनी का प्रभारी पूनम ओझा को बनाया गया। जिसमें 32 गाइड छात्राओं का चयन किया गया। जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा ने सभी विद्यार्थियों को स्काउट गाइड के विद्यार्थियों को स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत सलामी, और बीपी 6 का अभ्यास भी कराया। वैभव सोमवंशी ने सभी को स्काउट गाइड के बारे में स्काउटिंग इतिहास की जानकारी दी तथा एक गीत के माध्यम से सभी का मनोरंजन कराया। इस अवसर पर शालिनी शाक्य, आरती गुप्ता, पूनम ओझा ने सहयोग किया।