बच्चों ने क्रिसमस ड्रामा प्रस्तुत कर सभी को किया मंत्रमुग्ध
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बढ़पुर चर्च में क्रिसमस के उपलक्ष्य में संडे स्कूल के बच्चों ने बड़े दिन के उपलक्ष्य में क्रिसमस प्ले करके प्रभु यीशु मसीह के जन्म को दर्शाया।
पादरी मनोज मसीह ने प्रार्थना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चर्च में मौजूद मसीह समाज के लोगों ने ओ मैंने पहले से कह दी मसीह मरियम का जाया है, गीत गाकर प्रभु यीशु की आराधना की। कई दिन से चल रहीं क्रिसमस प्ले की तैयारियों के बाद युवाओं से लेकर बुजुर्गों के चेहरों पर रौनक और रुमानियत दिखायी पड़ रही थी। बड़ी संख्या में मसीह समाज के लोग चर्च में संडे स्कूल का प्ले देखने पहुँचे। बच्चों ने प्रभु यीशु की स्तुति कर दिखाया कि स्वर्ग दूतों ने आकर गड़रियों को बताया कि उनके लिए एक उधारकर्ता गौशाले में कुंवारी मरियम से जन्मेगा। राजा हेरो देश को जब राजा बालक के जन्म के बारे में पता चला तो उसने दो साल से छोटे सभी बच्चों को मरवा दिया था, लेकिन गौशाले में मरियम ने राजा बालक को जन्म दिया। कार्यक्रम के अंत में सेंटा क्लाज ने बच्चों को टॉफी व गिफ्ट बाटें। इस मौके पर पादरी मनोज मसीह, आशीष चटर्जी, रोहित आदित्य सहाय, प्रियंका मैसी, अभिजीत सहाय, अनमोल लाल, सुषमा लाल, भावना लाल, विनीता सिंह, एलिस दयाल, जॉर्डन राज, अवधेश प्रभु खोजी, विजय दयाल सहित कई लोग मौजूद रहे।