जिलाधिकारी ने सुनीं शिकायतें, पांच का किया निस्तारण

अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। शनिवार को तहसील सभागार अमृतपुर में जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 111 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील परिसर में आने वाले लोगों के लिए आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और अंग्रेजी दवाई के कैंप भी लगाए गए और नि:शुल्क दवाई वितरित की गई।
जानकारी के अनुसार समाधान दिव में राकेश सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी जोगराजपुर ने तालाब में गोबर मिट्टी तथा कूड़ा डालने से रोकने तथा सौंदरीकरण करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। मेघराज सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह निवासी कुबेरपुर कुतलूपुर ने खेत में विपक्षीगणों द्वारा रंजिश को लेकर गेहूं की खड़ी फसल में स्प्रे कर फसल नष्ट कर देने के संबंध मेंृ प्रार्थना पत्र दिया। सुनीता पत्नी राजबहादुर निवासी नयागांव ने देवस्थान पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। वीरेंद्र पुत्र अशर्फीलाल निवासी भावपुर चौरासी ने क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा जबरिया उसकी भूमि पर नलकूप पानी की टंकी के लिए जगह नाप देने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। जौहरी पुत्र सुलखे निवासी अमृतपुर ने बिजली मीटर बदलवाकर रीडिंग सहित दर्ज करवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। बाल गोविंद पुत्र जय राम निवासी ग्वालटोली ने दबंगों के चंगुल से भूमि मुक्त करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। यशपाल सिंह पुत्र उदय पाल निवासी करनपुर दत्त ने घरेलू विद्युत बिल दोबारा आने के संबंध में तथा उपदेश सिंह पुत्र सुरजन सिंह निवासी मुजहा ने पड़ोसी काश्तकार द्वारा खेत की मेड़ काटने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया। वहीं रामचंद्र पुत्र गयाराम निवासी तौफीक की मड़ैया ने पुश्तैनी भूमि घर की आराजी पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अमृतपुर अतुल कुमार, उपजिलाधिकारी न्यायिक यदुवंश सिंह, क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय, थानाध्यक्ष अमृतपुर मीनेश पचौरी, राजस्व कर्मचारी व अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *