लक्ष्य संगठन ने अनाथ बच्चे को शिक्षा हेतु लिया गोद

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शिक्षा पर आधारित लक्ष्य संगठन के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम टीआरआर इंटर कालेज लुखरियाई में सम्पन्न हुआ। वहीं कार्यक्रम में एक बच्चे की माता पिता न होने पर उसे संगठन ने गोद लेकर उसकी शिक्षा की जिम्मेदारी ली।
मुख्य अतिथि ज्वांइट कमिश्नर अमरपाल सिंह लोधी ने रविवार को अपने शैक्षिक कार्यक्रम में बच्चों से कहा कि जिस विषय में जिस क्षेत्र में रुचि हो उसी में आपको अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आत्मविश्वास के साथ कड़ी मेहनत करें सफलता अवश्य ही मिलेगी, इसी के साथ उन्होंने अभिवावकों से भी आग्रह किया कि आपको झूठे आडम्बरों, शराब नशे में व अन्य फिजूलखर्ची न करके अपने पसीने की कमाई को अपने बच्चों पर अच्छी शिक्षा पर खर्च करें। लक्ष्य कार्यक्रम में छात्र अरुण वर्मा जिसके माता पिता नहीं हैं। उन्हे लक्ष्य द्वारा मुख्य संरक्षक अमरपाल सिंह, नरेश बाबू लोधी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्य, आचार्य देवदत्त, हरिमोहन एवं सभी मंचाशीन की उपस्थिति में आगामी शिक्षा के लिए गोद लिया गया। जिसकी शिक्षा दीक्षा लक्ष्य आवासीय कोचिंग हिम्मतपुर सई कासगंज आचार्य देवदत्त के सानिध्य में होगी। इस मौके समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *