(जमील खान, संवाददाता)
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। रामताल मंदिर में युवती का शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ लग गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सूचना पर पहुंचे परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी अवधेश की पुत्री रोशनी का शव ककियूली स्थित रामताल मंदिर परिसर में एक पेड़ से लटका मिला।
इसकी जानकारी जब हुई मंदिर के संत जब स्नान करने के लिए रामताल जा रहे थे तो उन्होंने एक युवती का शव पेड़ से लटका देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
रामताल मंदिर में शव लटका मिलने से ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। लोग शव की शिनाख्त कराने के लिए अपने परचित लोगों से फोन पर बात करने लगे। सूचना पर युवती के परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये और दहाड़े मारकर रोने लगे।
सूचना मिलते ही बबना चौकी इंचार्ज योगेश कुमार श्रीवास्तव, नवाबगंज थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी घटनास्थल पर पहुंच गये और युवती का शव नीचे उतरवाकर जांच पड़ताल की तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।