फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आयुष मंत्रालय द्वारा देश में चलाये जा रहे प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के चिकित्सक आये दिन कई गांवों में कैंप लगाकर लोगों का प्रकृति परीक्षण कर रहे हैं। यह अभियान एक राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य जागरूकता पहल है और इसका उद्देश्य पूरे भारत में स्वास्थ्य सेवा जागरूकता में क्रांतिकारी बदलाव लाना है। चिकित्सकों ने कहा कि यह पहल आयुर्वेद को हर घर के करीब लाती है। नागरिकों को अपनी अनूठी प्रकृति को समझने और व्यक्तिगत निवारक स्वास्थ्य प्रथाओं को अपनाने के लिए सशक्त बनाती है। प्रकृति परीक्षण अभियान वात, पित्त और कफ दोषों के आयुर्वेदिक सिद्धांतों के आधार पर किसी व्यक्ति की अद्वितीय मन, शरीर संरचना या प्रकृति की पहचान करने पर केंद्रित है। यह ज्ञान प्रतिभागियों को बेहतर स्वास्थ्य और बीमारी की रोकथाम के लिए अपनी जीवनशैली, आहार और व्यायाम दिनचर्या को अनुकूलित करने में सक्षम बनाता है। इसी क्रम में सोमवार को मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने जनपद के चार स्थानों पर कैंप लगाया। प्रथम कैंप कायमगंज, कम्पिल में डॉ0 अंजना दीक्षित, डॉ0 शिवओम, डॉ0 संकल्प, डॉ0 पियूष, डॉ0 कविता शर्मा एवं छात्र-छात्रायें मौजूद रहे। द्वितीय कैंप नवाबगंज में डॉ0 अरुण पाण्डेय, डॉ0 अरीब, डा0 सुहेबा के नेतृत्व में लगाया गया। तृतीय कैंप उखरा में डॉ0 शिवओम, डॉ0 शिवप्रसाद, डॉ0 शेष देवादास, डॉ0 सौभाग्य रंजन पारीजा आदि के नेतृत्व में लगाया गया। वहीं चतुर्थ कैंप गैसिंगपुर में डॉ0 वी0एम0 गुप्ता, डॉ0 शीलू गुप्ता, डॉ0 रुमा डे, डॉ0 रेशमा, डॉ0 शिल्पा विष्ट, डॉ0 मुकेश कुमार विश्वकर्मा एवं छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।