भाजपा चुनाव कार्यालय उद्घाटन में आचार संहिता की उड़ी धज्जियां…….

*आचार संहिता का मामला सामने आने पर डीएम ने दिए जांच के आदेश

*कार्यवाही की धमकी देकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को किया गया एकत्र
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
भारतीय जनता पार्टी की नगर पालिका सदर से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय उद्घाटन अवसर पर पर भीड़ भड़ाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को मैसेज करके एकत्र किया गया। बताते है कि सोशल मीडिया पर मैसेज किया गया कि निर्धारित समय पर कार्यालय उद्घाटन पर पहुंचे, अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। भीड़ भड़ाने के लिए किये गये इस मैसेज को आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस तरीके से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होने का मामला सामने आया है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच करायी जा रही है, कार्यवाही की जायेगी।
शहर को चौक से लेकर पल्ला मठिया तक सजाया गया था। भारी भीड़ हुई, जिस कारण से वाहन सड़क के दोनों ओर पार्क हो गये और घंटों तक आम आदमी को जाम की स्थितियों का सामना करना पड़ा। धारा 144 और चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला अचानक चर्चा में आ गया। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सादा डे्रस में उपस्थित होने की बात कही गई थी। यह मैसेज सुबह 9 बजे के बाद वायरल किया गया। मोहित दुबे के नाम से मैसेज वायरल हुआ। मोहित परियोजना अधिकारी कार्यालय में कम्प्यूटर आपरेटर होने की चर्चा है। मैजेस में कहा गया था कि जो कार्यक्रम में नहीं पहुंचेगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। मैसेज वायरल होते ही खलबली मच गई। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से इस संदर्भ में जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है, जांच करायी जा रही है। यदि मामला सही पाया गया तो कार्यवाही की जायेगी। उधर इस संदर्भ में भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता ने कहा कि उन्हे इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं हुई है। किन्हीं विरोधियों ने उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने का कार्य किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *