*पार्टी प्रत्याशी के विरोध में बागी प्रत्याशी मैदान में
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। जिले में नगर निकाय के चुनाव को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है। विभिन्न नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में प्रत्याशी मैदान में उतर चुके है। ऐसे में नगर पंचायत नवाबगंज के भाजपा प्रत्याशी को लेकर पार्टी में बिगटन हो गया है और पार्टी के प्रत्याशी बगावत करके मैदान में उतर आये है। भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय उद्घाटन में आये क्षेत्रीय विधायक सुशील शाक्य ने पार्टी के प्रत्याशी सर्वेश शाक्य को ही अधिकृत बताया और कहा कि जो झण्डा लगाये हुए है वही भाजपाई है।
बताते चले कि सर्वेश शाक्य के टिकट को लेकर भाजपाइयों में बिगटन पैदा हो गया और पार्टी के कुछ कार्यकर्ता निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मैदान में उतर आये। हालांकि इस बाबत विधायक से बात की तो उन्होंने पार्टी में किसी प्रकार के बिगटन की बात को नकार दिया। भाजपा की टिकट न मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अनिल राजपूत मैदान में उतरे है। भाकियू भानू गुट ने अनिल को अपना समर्थन दिया है। अनिल राजपूत के समर्थन में भाकियू जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सोमवंशी ने भाजपा विधायक पर जमकर निशाना सादा और कहा कि भाजपा प्रत्याशी पार्टी का प्रत्याशी नहीं है, बल्कि सुशील शाक्य का प्रत्याशी है, उसे हर हाल मेें हराया जायेगा।