नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीते दिवस हुई भारी बरसात एवं ओलावृष्टि किसानों के ऊपर कहर बनकर बरपी। फसलों का भारी नुकसान हुआ। जिससे कई किसान सदमे में आ गये। बरसात रूक-रुककर अभी जारी बनी हुई है। ओलावृष्टि से नवाबगंज क्षेत्र के गांव चंदनी, कुतुबुद्दीनपुर, कछपुरा, वीरपुर, रायपुर, बबना में आलू की फसल को भारी नुकसान हुआ है। वैसे भी आलू का भाव सस्ता है। उस पर कुदरत की मार ने किसानों के जख्मों पर नमक लगाने का काम किया है।
बेमौसम हुई बरसात से किसानों के साथ-साथ दुकानदारों को भी बसंत के त्यौहार पर घाटे के आसार बन गये है। जिन किसानों के खेतों में तम्बाकू की फसल खड़ी हुई है वे किसान भारी सदमे में है। ओलावृष्टि से तम्बाकू की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने आने वाले समय में कई दिन तक बरसात होने की भविष्यवाणी की है, जिससे किसान परेशान है।