फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री पर रोंक प्रभावी रोक के लिए सहायक खाद्य आयुक्त सैय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन में छापेमारी की गई। एफएसडीए टीम की छापेमारी से नगर क्षेत्र के भाऊटोला इलाके में हड़कंप मचता रहा। टीम ने दीपक कुमार राजपूत की दुकान पर छापामाकर जांच पड़ताल की और खाद्य घी का एक नमूना भरा। भरे गये नमूने को आवश्यक कार्यवाही करके जांच के लिए लखनऊ कार्यशाला भेजा जायेगा। टीम में खाद्य सुरक्षाधिकारी बिजेन्द्र कुमार एवं आशीष कुमार वर्मा शामिल रहे।