भाजपा ने जारी की 750 मंडल अध्‍यक्षों की दूसरी लिस्‍ट

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की ओर से 750 मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि की नई सूची मंगलवार की देर रात जारी की गई है. इस सूची के जारी होने के बाद लगभग 1500 मंडल अध्यक्ष अब तक नियुक्त किए जा चुके हैं. बाराबंकी, एटा, मुरादाबाद, हाथरस, बरेली, शाहगंज, मथुरा, मुजफ्फरनगर, मिर्जापुर, प्रयागराज सहित कई अन्य महत्वपूर्ण जिलों के मंडल अध्यक्ष घोषित किए गए हैं. अधिकांश जिलों में 8 से 10 मंडल नहीं घोषित किए गए.

750 मंडल अध्‍यक्षों की दूसरी लिस्‍ट जारी

बता दें कि यूपी में मंडल अध्‍यक्ष की संख्‍या करीब 1900 से अधिक है. पिछले दिनों बीजेपी ने 750 मंडल अध्‍यक्ष की घोषणा कर दी थी. मंगलवार देर रात एक बार फ‍िर से 750 और मंडल अध्‍यक्षों की सूची जारी कर दी गई. 20 जनवरी तक जिला अध्‍यक्षों का चयन किया जाना है. नवनिनिर्वाचित मंडल अध्‍यक्ष अब जिला अध्‍यक्षों का चयन करेंगे. अब तक बीजेपी 1500 मंडल अध्‍यक्ष की सूची जारी कर चुकी है. इसके अलावा जिला प्रतिनिध की नई सूची भी जारी कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *