*बिना अनुमति के जनसभा करने/ भीड़ जुटाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकात्रियों को बुलाये जाने का मामला
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कार्यालय उद्घाटन के मौके पर बिना अनुमति के सभा किये जाने के मामले में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से नगर मजिस्टे्ट दीपाली भार्गव ने भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता की मां सुषमा गुप्ता को नोटिस जारी किया है। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद व सीडीपीओ पुष्पासेन से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। जारी नोटिस में कहा गया कि भाजपा प्रत्याशी को कार्यालय खोलने की अनुमति दी गई थी न कि जनसभा करने की। कार्यालय खोलने के बाद बाकायदा हाल में जनसभा की गई। स्पष्टीकरण न देेने पर मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी गई है। वहीं दूसरी ओर डीपीओ भारत प्रसाद व सीडीपीओ पुष्पासेन को भी नोटिस जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि 28 अपै्ल को सुबह 10 बजे भाजपा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचने संबंधि मैसेज कार्यालय के कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा प्रचारित किया गया। स्पष्टीकरण न देने पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है। शुक्रवार को नगर पालिका फर्रुखाबाद प्रत्याशी के कार्यालय उद्घाटन अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने अपनी सरकार की उपलब्धियां मंच के माध्यम से आये लोगों को गिनाई और भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की थी। जबकि संबंधित अधिकारी की माने तो केवल कार्यालय उद्घाटन की अनुमति ली गई थी कि ना कि जनसभा करने की।
आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में भाजपा प्रत्याशी/डीपीओ सहित तीन को नोटिस जारी
