फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस प्रशास के तमाम प्रयासों के बावजूद चाइनीज मांझा पर रोंक नहीं लगायी जा पा रही है। बुधवार को ठंडी सड़क पर चाइनीज मांझा से एक युवक की गर्दन कट गई। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
शहर कोतवाली के क्षेत्र ठंडी सड़क स्थित एक गेस्ट हाउस के निकट घटना हुई। घायल के चाचा ने बताया कि उनका भतीजा शिवम कुमार निवासी नेकपुर चौरासी केशव नगर ठंडी सड़क स्थित गैस गोदाम से सिलेंडर लेने के लिए बाइक से गया था। वह एजेंसी गोदाम से सिलेंडर लेकर वापस लौट रहा था, तभी आईटीआई चौराहे से थोड़े आगे गुरुशरणम गेस्ट हाउस के थोड़े पहले अचानक चाइनीज मांझा उसके ऊपर आकर गिरा और गर्दन में फंस गया। जिससे शिवम की गर्दन कट गई और वह लहुलूहान हो गया। गहरे घाव हुए। आनन-फानन में उसे भोलेपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी गर्दन में 26 टांके लगाये गये है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
चाइनीज मांझा पर लगी रोंक को अमल में नहीं लाया जा पा रहा है। हालांकि बंसत के त्यौहार के मद्दे नजर पिछले दिनों पुलिस ने कई जगह छापेमारी करके भारी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त कर लिया था, लेकिन पुलिस का यह प्रयास नाकाफी साबित हुआ है।