देश के कई राज्य घने कोहरे की चपेट में हैं. पहाड़ों पर भी बर्फबारी जारी है. कड़ाके की सर्दी ने लोगों का जनजीवन प्रभावित कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी सर्दी और बढ़ेगी. तापमान में गिरावट के साथ लोगों को बारिश, कोहरा और ओलों का सामना करना पड़ेगा. पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी का भी दौर जारी रहेगा. यानी लोगों को अभी ठिठुरती सर्दी से राहत मिलते दिखाई नहीं दे रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर पूरा उत्तर भारत घने कोहरे में लिपटा हुआ है. मौसम विभाग ने कहा है कि कोहरे की स्थिति अभी बनी रहेगी. इसके लिए शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. कोहरे के कारण यातायात संसाधनों पर गहरा प्रभाव पड़ा है. वाहनों की रफ्तार थम गई है. वहीं, रेल और हवाई यात्रा प्रभावित हुई है. कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें कई घंटे देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर भीषण सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अभी और घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है.
यूपी में 38 जिलों में वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई के असर से मौसम का मिजाज बदलेगा और उत्तर प्रदेश में दो दिन पूरब से पश्चिम तक बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग ने शनिवार व रविवार के लिए उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में वज्रपात होने की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है।
यहां छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक, 12 और 13 जनवरी को राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. 15 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कोहरा छाया रहेगा. 12 और 13 जनवरी को पूर्वी राजस्थान, 14 और 15 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में रात और सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. शनिवार और रविवार को पश्चिमी राजस्थान, शनिवार को पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, 11 से 13 जनवरी के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल सिक्किम, 12 जनवरी को बिहार, असम और मेघालय में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
आज कहीं गिरेगी बिजली तो कहीं पड़ेंगे ओले
मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, असम और मेघालय तथा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावाउत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और बिजली गिरने के साथ आंधी-तूफान की संभावना है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है.